10 Best Ganesh Ji Ke Bhajan Lyrics
1. तुम हो गणेश बेमिसाल कहे गौरा राणी लिरिक्स – Tum Ho Ganesh Bemisal Kahe Gaura Rani Lyrics
कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल
नजर ना लागे लागे नज़र का टिका
कुमकुम रोली लागे निका
करे शिव पूजा लिये पूजन का थाल
चन्दन के झुलना में झूले रे गणेशा
कहे गौरा राणी….
रेशम की डोर लागी गोटेदार लेसा
भैया कार्तिकेय देख हो निहाल
कहे गौरा राणी…..
बाल गणेश देखो मुस पे विराजे
खड़ग त्रिशूल धनुष हाथन में साजे
बन के चले है जैसे दानवो के काल
कहे गौरा राणी…..
तुम हो गणेश बेमिसाल बेमिसाल
कहे गौरा राणी जुग जुग जियो मेरे लाल
2. तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश लिरिक्स – Teri Jai Ho Ganesh Teri Jai Ho Ganesh Lyrics
प्रथमे गौरा जी को वंदना, द्वितीये आदि गणेश,
त्रितिये सुमीरु शारदा, मेरे कारज करो हमेश॥
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश,
तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश॥
किस जननी ने तुझे जनम दियो है
किसने दिया उपदेश
तेरी जय हो गणेश
तेरी जय हो गणेश
माता गौरा ने तुझे जनम दियो है,
शिव ने दिया है उपदेश
तेरी जय हो गणेश
तेरी जय हो गणेश
कारज पूरण तद ही होवे
गणपति पूजो जी हमेश
तेरी जय हो गणेश
तेरी जय हो गणेश
सिमर चरण तेरा जो भी जस गावे
कृपा करो परमेश
तेरी जय हो गणेश
तेरी जय हो गणेश
3. आओ अंगना पधारो श्री गणेशजी लिरिक्स – Aao Angana Padharo Shri Ganesh ji Lyrics
प्रथमे गुरूजी को वंदना द्वितीये आदि गणेश
त्रितिये सिमरु शारदा मेरे कारज करो हमेश
आओ आओ गजानन गणेश जी
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी
शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी
प्रथमे तुमको जो भी ध्यावे
रिद्धि सिद्धि का फल वो पावे
तुम काटो सकल कलेश जी
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी
शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी
जय जय जय गणराज तुम्हारी
कृपा कर दो जाये बलिहारी
तुम रहना साथ हमेश जी
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी
शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी
आओ आओ गजानन गणेश जी
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी
शिव गौरा के लाड़ले गणेश जी
आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी
4. श्री गणेश प्यारे भजन लिरिक्स – Shri Ganesh Pyare bhajan Lyrics
सब देवो में प्रथम
श्री गणेश प्यारे श्री गणेश प्यारे
गौरा मात के ललन शिव सूत न्यारे
सबसे प्रथम देवा होवे तेरा पूजन
होवे तेरा पूजन होवे तेरा पूजन
धन वैभव देता बाप्पा तेरा सुमिरन
बाप्पा तेरा सुमिरन बाप्पा तेरा सुमिरन
शुभ लाभ रिद्धि सिद्धि मिले सुख सारे
गौरा मात के ललन शिव सूत न्यारे
लम्बोदर स्वामी दाता गणनायक
दाता गणनायक दाता गणनायक
मस्तक चन्द्रमा लगे सुख दायक
लगे सुख दायक लगे सुख दायक
तेरे धाम फलदायी रूप मनोहरे
गौरा मात के ललन शिव सूत न्यारे
मंगल मूरत विघनो को हरते
विघनो को हरते विघनो को हरते
धर्म ज्ञान हर मन में भरते
मन में भरते मन में भरते
सारे जग में तुझी से है उजियारे
गौरा मात के ललन शिव सूत न्यारे
आन विराजो देवा अंगना हमारे
अंगना हमारे अंगना हमारे
रोग दोष मेरे हरलो सारे
हरलो सारे हरलो सारे
हाथ जोड़ के पुकारे देव तेरे द्वारे
गौरा मात के ललन शिव सूत न्यारे
सब देवो में प्रथम श्री गणेश प्यारे
गौरा मात के ललन शिव सूत न्यारे
5. मेरे बना दो काम गणेशा तुमको मेरा प्रणाम भजन लिरिक्स – Mere Bana Do kam Ganesha Tumko Mera Pranam Bhajan Lyrics
मेरे बना दो काम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम
तुमको मेरा प्रणाम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम
हो देवा भजति हु सुबहो श्याम
गणेशा तुमको मेरा प्रणाम
गणेशा तुमको मेरा प्रणाम
तोरा नाम जो ध्यावे गणेशा
तोहरी शरण जो आवे गणेशा
आज है जगराते की बेला
तोरे जयकारे जो लगाये गणेशा
पाता है सुख ओ तमाम
गणेशा तुमको मेरा प्रणाम
गणेशा तुमको मेरा प्रणाम
तुमरी देवा बात निराली
तुम अमावस को करते दिवाली
जिसने पुकारा देवा सच्चे मन से
उसने देवा मंजिल पा ली
मेरे दुःख की भी टारो श्याम
गणेशा तुमको मेरा प्रणाम
गणेशा तुमको मेरा प्रणाम
हो देवा भजति हु सुबहो श्याम
गणेशा तुमको मेरा प्रणाम
गणेशा तुमको मेरा प्रणाम
मेरे बना दो काम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम
तुमको मेरा प्रणाम गणेशा
तुमको मेरा प्रणाम
6. मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स – Mere Ladale Ganesh Pyare Pyare Bhajan Lyrics
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
तेरी काया कंचन कंचन, किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत, तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा
तेरी महिमा अपरम्पार, तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना – आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
प्रभु भजन तुम्हारे गाएं सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं, मन मंदिर मे झांकी सजाएं
मेरे भोले भगवान, दे दो भक्ति का दान
प्रभु नैया पार लगा जाना – आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
मेरे विधन विनाशक देवा, सबसे पहले करें तेरी सेवा
सारे जग मे आनंद छाया, बोलो जय जय गजानंद देवा
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार
घुंघरू की खनक खनक जाना – आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
7. वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में भजन लिरिक्स – Welcome Ganesha Tera Mere Pariwar Me Bhajan Lyrics
वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…..
आज मैने घुंगरू पैरो में बंधवा लिए
अरे दिल्ली में थे जितने ढोली बुलवा लिए
आज भी न नाचू गा तो फिर कब नाचू गा ,
घर बैठे देवा तेरे दर्शन पा लिए
तब से थी अखियाँ तुम्हारे इन्तजार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
धन लक्ष्मी की बरसात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…..
जाऊ बलिहारी मैं सवारी तेरी देख के
झांकियां हजारो न्यारी न्यारी तेरी देख के
नाज मुझे होना लगा अपने नसीब पे
मूर्ति गणेशा प्यारी तेरी प्यारी तेरी देख के,
कमी न रहेगी कोई सेवा सत्कार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
स्वर्ग से सुखो की सौगात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा….
धुल पग पंकज की माथे से लगाई है,
घड़ी शुभ मंगल ये आते आते आई है
गूंजी मेरे घर में सुखो की शहनाई है
मुझे मेरो अपने ने भेजी बधाई है
भीड़ देखो कितनी खड़ी है ये कतार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
गणपति के भगतो की बारात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…
8. शिव के प्यारे गणेश काटो विघन कलेश भजन लिरिक्स – Shiv Ke Pyare Ganesh Kato Vighan Kalesh Bhajan Lyrics
शिव के प्यारे गणेश, काटो विघन कलेश |
मेरे अंगना पधारो मैं तर जाऊंगा ||
इक दया की नजर आप करदो इधर |
मेरी बिगड़ी सुधारो मैं तर जाऊंगा ||
रिद्धि सिद्धि के दाता कहें आपको |
ज्ञान बुद्धि ज्ञाता कहें आपको ||
कर के मूषक सवारी चले आइये |
मेरा जीवन सँवारो, मैं तर जाऊंगा ||
लड्डू मोदक का भोग चढ़ायें तुम्हें |
सारे देवों से पहले मनायें तुम्हें ||
नाम सुमरन करें शीश चरनन धरें |
पार भव से उतारो मैं तर जाऊंगा ||
शिव के प्यारे गणेश, काटो विघन कलेश |
मेरे अंगना पधारो मैं तर जाऊंगा ||
इक दया की नजर आप करदो इधर |
मेरी बिगड़ी सुधारो मैं तर जाऊंगा ||
9. देवा श्री गणेशा लिरिक्स – Deva Shree Ganesha lyrics
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा
ज्वाला सी जलती है आँखो मे जिसके भी
दिल मे तेरा नाम है
पर्वा ही क्या उसका आरंभ कैसा है
और कैसा परिणाम है
धरती अंबर सितारे, उसकी नज़रे उतारे
डर भी उससे डरा रे,
जिसकी रखवालिया रे करता साया तेरा हे
देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा,
हो तेरी भक्ति तो वरदान है
जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है वो
देवा तुझसे जो अन्जान है
यूँ तो मूषक सवारी तेरी
सब पे है पहेरेदारी तेरी
पाप की आँधिया लाख हो
कभी ज्योती ना हारी तेरी
अपनी तकदीर का वो
खुद सिकंदर हुआ रे
भूल के ये जहां रे
जिस किसी ने यहाँ रे
साथ पाया तेरा
हे देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा,
देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा
10. गणेश जी कि आरती लिरिक्स – Ganesh ji ki Aarti Lyrics
सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची
नुरवी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची
सर्वांगी सुंदर उटी शेंदुराची
कंठी झडके माल मुक्ताफळाची || १ ||
जयदेव जयदेव
जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ती
ओ मंगलमूर्ती
दर्शनमात्रेमन कामनापुरती
रत्नखचित फरा तूज गौरीकुमरा
चंदनाची उटी कुंकुमकेशरा
हिरे जडित मुकुट शोभतोबरा
रुणझुणती नुपुरे चरणी घागरिया || 2 ||
जयदेव जयदेव
जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ती
ओ मंगलमूर्ती
दर्शनमात्रेमन कामनापुरती
लंबोदर पितांबर फनी वरवंदना
सरळ सोंड वक्रतुंड त्रिनयना
दास रामाचा वाट पाहे सदना
संकटी पावावे निर्वाणी रक्षावे सुरवंदना || ३ ||
जयदेव जयदेव
जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ती
ओ मंगलमूर्ती
दर्शनमात्रेमन कामनापुरती
जय गणेश जय गणेश देवा आरती लिरिक्स
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा ||
जय गणेश…
एक दन्त दयावंत चार भुजा धारी,
मस्तक सिंदूर सोहे मुस की सवारी ||
जय गणेश…
अन्धन को आँख देत कोढ़ीन को काया,
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया ||
जय गणेश…
हार चढ़े फुल चढ़े और चढ़े मेवा,
लडूअन का भोग लगे संत करे सेवा ||
जय गणेश…
दीनन की लाज राखो शम्भू सूतवारी,
कामना को पूर्ण करो जगत बलिहारी ||
जय गणेश…
रिद्धि देत सिद्धि देत बुद्धि देत देवा
भक्तजन शरण आए सफल कीजे सेवा
जय गणेश
गणपति की सेवा मंगल मेवा लिरिक्स
गणपति की सेवा मंगल मेवा,
सेवा से सब विघ्न टरैं।
तीन लोक के सकल देवता,
द्वार खड़े नित अर्ज करैं॥
गणपति की सेवा मंगल मेवा…॥
गणेश जी के भजन गीतों का वर्णन
“गणेश जी के भजन गीतों का वर्णन” हिन्दू धर्म के प्रमुख देवता भगवान गणेश को समर्पित गान और भक्ति की प्रस्तुति है। ये भजन गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी और अन्य अवसरों पर गाए जाते हैं।
“गणेश जी के भजन गीतों का वर्णन” भक्ति भावना और संस्कृति को प्रकट करता है और देवता की स्तुति और उनकी कृपा की प्रार्थना का अभिव्यक्ति करता है।
इसी तरह की और भी लिरिक्स पड़ने व सुनने के किए यह क्लिक करे LyricsWisdom